


रोजगार और विस्थापन की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा का आंदोलन तेज
कुजामा लोडिंग प्वाइंट से हटाए गए मजदूरों के समर्थन में धरना पांचवें दिन भी जारी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : कुजामा लोडिंग प्वाइंट से हटाए गए डीपू धौड़ा के असंगठित मजदूरों को काम देने, प्रभावित परिवारों को रोजगार और विस्थापन की मांग को लेकर नया कांटा लोडिंग प्वाइंट के समीप धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। यह धरना संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चल रहा है, जिसमें बिहार कोलियरी कामगार यूनियन, झारखंड मुक्ति मोर्चा और जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के कार्यकर्ता शामिल हैं।
धरना का नेतृत्व कर रहे बिहार कोलियरी कामगार यूनियन कुजामा शाखा उपाध्यक्ष कुंदन पासवान ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत मजदूरों को काम से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर आखिर जाएं तो कहां जाएं। प्रबंधन और प्रशासन को इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो शांतिपूर्ण धरना चल रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में परियोजना कार्यालय का घेराव और जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। कुंदन पासवान ने कहा कि कल तक जो नेता मजदूरों की रोजी-रोटी और अधिकार की बातें करके नेतागिरी चमकाते थे, वही आज मजदूरों को काम से बेदखल करने में शामिल हैं। ऐसे लोगों की नियत और नीति मजदूरों के सामने उजागर हो गई है। धरना में प्रभु भुइया, राजेश भुइया, राजकुमार भुइया, गणपति कुमार, रीता कुमारी, काजल देवी, बसंती देवी, भोला भुइया समेत कई मजदूर और समर्थक शामिल रहे।
