रोजी-रोटी की तलाश में उड़ीसा गया बिरनी का समीर, सड़क हादसे में बुझ गया चिराग

Advertisements

रोजी-रोटी की तलाश में उड़ीसा गया बिरनी का समीर, सड़क हादसे में बुझ गया चिराग
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के खाखीपिपर-पडरियाटांड़ मीणा बाज़ार निवासी 22 वर्षीय हाइवा चालक समीर अंसारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। समीर 15 अगस्त की रात उड़ीसा के बड़बिल में हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के क्रम में 17 अगस्त की दोपहर उसने कटक के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

ग्रामीणों के अनुसार समीर महज़ एक सप्ताह पूर्व ही रोज़गार की तलाश में घर से उड़ीसा गया था। हादसे की रात उसकी हाइवा सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही दूसरी हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में समीर बुरी तरह घायल हो गया था। मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। समीर दो भाइयों में बड़ा था। पिता भी गांव में रहकर वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top