

रोजी-रोटी की तलाश में दुबई गया विष्णुगढ़ का दशरथ अब मदद को मोहताज, परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार
डीजे न्यूज, हजारीबाग : बेहतर भविष्य और परिवार की आजीविका की तलाश में दुबई गया हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलखरी खुर्द निवासी दशरथ महतो आज अपने जीवन की सबसे कठिन घड़ी से गुजर रहा है। 39 वर्षीय दशरथ महतो ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर केंद्र और राज्य सरकार से मदद की अपील की है।
वीडियो में दशरथ ने बताया कि बीते 6 सितंबर 2025 को दुबई स्थित शानक्सी कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग ग्रुप कंपनी में काम के दौरान उनकी आंख में गंभीर चोट लग गई। दुर्घटना के बाद कंपनी ने न तो उचित इलाज कराया और न ही उन्हें वेतन दिया। ऐसे में उनका परिवार आर्थिक संकट में घिर गया है।
दशरथ अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य हैं। उनके बूढ़े माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे — विजय कुमार (17), अजय कुमार (15) और पम्मी कुमारी (13) — इस वक्त गहरी परेशानी में हैं। आर्थिक संकट के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है और घर में राशन की किल्लत है। परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि दशरथ का दुबई में उचित इलाज कराया जाए और कंपनी से बीमा राशि दिलाई जाए।
“सरकार पहल करे, ताकि परिवार को मिले न्याय” – सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली
प्रवासी श्रमिकों के हक के लिए लगातार आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली ने दशरथ के परिवार से मुलाकात कर उनकी स्थिति देखी और सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि रोजी-रोटी के लिए लाखों प्रवासी मजदूर विदेश जाते हैं, लेकिन कई बार उनके साथ दर्दनाक हादसे हो जाते हैं। ऐसे में सरकार को न सिर्फ राहत पहुंचानी चाहिए बल्कि प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर ठोस नीतिगत कदम उठाने चाहिए।
