रोहित लाला व जितेन की‌ जोड़ी 50+ग्रुप में बनी उपविजेता 

Advertisements

रोहित लाला व जितेन की‌ जोड़ी 50+ग्रुप में बनी उपविजेता 

 

आईटीएफ एमटी 200 टेनिस टूर्नामेंट : धनबाद के खिलाड़ियो का शानदार प्रदर्शन

 

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के रोहित लाला व जितेंद्र गुटगुटिया की जोड़ी ने एन आई टी जमशेदपुर में आयोजित आईटीएफ एमटी 200 टेनिस टूर्नामेंट में 50 प्लस ग्रुप में उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। फाइनल में इस जोड़ी को हैदराबाद के कुमार विजय व अविनाश चंद्रा की जोड़ी ने 6-2, 6-2 से हराया। इस टूर्नामेंट में धनबाद के कुल आठ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कंचन सिंह व मनी की जोड़ी को 40 प्लस ग्रुप के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त बंगाल के मनोज सेवा व अभिषेक ने 6-2, 6-1 से हराया। इसी तरह 50 प्लस ग्रुप के सेमीफाइनल में बंगाल के रोनाल्ड चैन ने धनबाद के रोहित लाला को एकल वर्ग में 6-3,6-3 से हराया। 60 प्लस ग्रुप में हैदराबाद के वशिष्ठ ने धनबाद के राजशेखर सिंह को 6-3, 6-3 से पराजित किया जबकि युगल में भी राजशेखर एवं सिंगरौली के पीएस राव की जोड़ी को वशिष्ठ एवं पार्टनर से हार का सामना करना पड़ा। धनबाद के रणवीर व सुदिप्ता भी 30 प्लस के सेमीफाइनल में पराजित हो गए। धनबाद के अमित कुमार एवं अभिषेक गुप्ता ने भी शानदार प्रदर्शन किया। झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष के केके सिंह ने सभी विजेता एवं विजेता को ट्राफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

 

असीत सहाय ने निर्णायक की भूमिका निभाई 

 

इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में धनबाद के टेनिस खिलाड़ी असित सहाय ने निर्णायक भूमिका निभाकर एक इतिहास रचा। धनबाद के वे पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने आईटीएफ राष्ट्रीय टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका निभाई है । मालूम हो कि गत माह ही उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन द्वारा रांची में आयोजित वर्कशॉप में शामिल होकर निर्णायक की पात्रता हासिल की थी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top