
रमजान उल मुबारक का चांद देखने के बाद आतिशबाजी कर लोगों को दिया पैगाम
डीजे न्यूज, कुजू, रामगढ़ : शनिवार की शाम रमजान उल मुबारक का चांद नजर आने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगोंने आतिशबाजी करके खुशियों का एक इजहार किया है। मुस्लिम समुदाय के मुताबिक चांद देखकर रमजान उल मुबारक का रोजा रखा जाता है और चांद देखकर ईद का मनाया जाता है। चांद देखने वालों में मोहम्मद रेहान अली चिश्ती, मोहम्मद असगर अली चिश्ती, मोहम्मद इमरान अली चिश्ती, मोहम्मद अस्फाहन अली चिश्ती, सकलैन हैदर चिश्ती ,एहतेशाम अली चिश्ती, अब्बास खलीफा, सहबू खलीफा, आदि लोग शामिल थे। मोहम्मद एहसान मंजर चिश्ती ने बताया कि रमजान उल मुबारक का चांद देख कर आतिशबाजी कर लोगों को यह पैगाम दिया गया कि रमजान मुबारक का चांद नजर आ गया है। रविवार के दिन से रमजान उल मुबारक का रोजा रखा जाएगा जिसके बाद हम लोग 29 या 30 रोजे रखकर चांद देखने के बाद ईद मनाने का काम करेंगे।