रक्तदान केवल सेवा नहीं मानवता का प्रतीक है

Advertisements

क्तदान केवल सेवा नहीं मानवता का प्रतीक है
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के जोड़ापोखर स्थित कार्यालय रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के  तत्वावधान में आयोजित शिविर में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के डा. संजीव कुमार, शंभू साहनी, अमृत दास की टीम ने सुरक्षित रक्त संग्रह किया। संग्रहित रक्त शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल को सौंपा गया।

मानव अधिकार संगठन के अध्यक्ष ने कहा रक्तदान केवल सेवा नहीं, बल्कि यह मानवीयता का सबसे बड़ा प्रतीक है। आज के समय में हर व्यक्ति को इस अभियान से जुड़ना चाहिए।

सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि रक्तदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है। यह किसी का जीवन बचाता है बल्कि रक्तदाता के शरीर में भी नई रक्त कोशिकाएं बनने की प्रक्रिया सक्रिय होती है।

सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिया गया। मौके पर जिला सचिव संजीत सिंह, प्रवीण सिंह, अनीता सिंह, शिल्पी सिंह, आशा देवी, ममता सिंह, फिरोज अंसारी, सबदर अंसारी, बबीता देवी, बैजनाथ पंडित, रतन दास, नमिता दास, मोहमद शकील, मोहम्मद सोहेल, सनोज यादव आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top