

























































रिमझिम बारिश के बीच धू-धू कर जल उठा रावण का पुतला
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): यूं तो कतरास कोयलांचल में दुर्गोत्सव की अपनी एक अलग पहचान है। भव्य प्रतिमा, देश-विदेश की अनुकृति के पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा को देखने के लिए श्रद्धालु यहां आते हैं। इससे अलग टाटा मलकेरा में दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम का आनंद उठाने कतरास, लकड़का, मलकेरा, देवग्राम, पतराकुल्ही, चैनपुर, सवालडीह, वैद्यनवाडीह, पासीटांड़, रामपुर, भेलाटांड़, सिजुआ आदि जगह से लोगों की काफी भीड़ यहां जुटती है। विजयादशमी के दिन गुरुवार रात मलकेरा फुटबॉल ग्राउंड में रावण दहन का आयोजन किया गया। दिनभर हुई बारिश और शाम के बाद रिमझिम फूहारों के बावजूद लोगों से खचाखच भरे ग्राउंड में 60 फीट ऊंची रावण की नाभी में जैसे ही विधायक शत्रुघ्न महतो की तीर लगी, पुतला धू-धू कर जल उठी। इस दौरान आतिशबाजी से पूरा इलाका गूंज उठा।


मौके पर जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, भाजपा नेता राकेश सिंह, मलकेरा उत्तर पंचायत के मुखिया अंजना देवी, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, समाजसेवी टिंकू तिवारी, ईश्वर दयाल सिंह,भुनेश्वर साव, विजय रजक, मोंटी, योगेश, लखी, मनोज आदि मौजूद थे।



