

रेलवे स्टेडियम में क्रिकेट प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ
डीजे न्यूज, धनबाद: रेलवे स्टेडियम में डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन धनबाद द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ शनिवार को हुआ। उदघाटन डीआरएम अखिलेश मिश्र ने किया। कैंप का मुख्य उद्देश्य धनबाद सहित आसपास के जिलों के उभरते हुए खिलाड़ियों को उच्च श्रेणी के रेलवे प्रशिक्षकों द्वारा क्रिकेट सहित अन्य खेलों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। इस कैंप में रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के साथ-साथ बाहरी बच्चों को भी कम शुल्क पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप में लड़के एवं लड़कियाँ दोनों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। धनबाद मंडल द्वारा आयोजित यह पहल क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सही दिशा में आगे बढ़ाने का एक सराहनीय प्रयास है, जिससे रेलवे स्टेडियम खेल प्रतिभाओं के विकास का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। विशेष जानकारी एवं पंजीकरण हेतु प्रतिभागी डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन, धनबाद की आधिकारिक वेबसाइट www.dsadhanbad.com पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
