Advertisements


रेलवे से जुड़ी संरचनात्मक व प्रबंधन योजनाओं पर किया विचार-विमर्श
डीजे न्यूज, धनबाद:

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय में उपायुक्त आदित्य रंजन तथा मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के बीच शुक्रवार शाम महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में नगर एवं रेलवे से जुड़ी संरचनात्मक व प्रबंधन योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आधारभूत ढाँचे, यात्री सुविधाओं व जनहित योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए आपसी सामंजस्य एवं समन्वय के साथ कार्य करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल तथा मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
