रेलवे कर्मचारियों ने मनाया विद्युत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह, सोलर पावर को बढ़ावा देने पर जोर

Advertisements

रेलवे कर्मचारियों ने मनाया विद्युत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह, सोलर पावर को बढ़ावा देने पर जोर

डीजे न्यूज, जपला, पलामू : पावर हाउस, जपला रेल परिसर में शनिवार को रेलवे कर्मचारियों द्वारा विद्युत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण के महत्व और उसके व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई।

रेलवे पावर हाउस, जपला के वरीय सेक्शन इंजीनियर (विद्युत सामान्य) राजेश कुमार सिन्हा ने उपस्थित कर्मचारियों को विद्युत ऊर्जा संरक्षण से जुड़े विभिन्न उपयोगी टिप्स बताए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक पूरे देश में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि वर्तमान में जपला रेलवे स्टेशन पर सोलर पावर ग्रिड की स्थापना हो चुकी है। वहीं भविष्य में कोशियारा, मोहम्मदगंज, सतबहिनी, ऊंटारी रोड एवं करकट्टा रेलवे स्टेशन पर भी सोलर पावर ग्रिड स्थापित करने की योजना है, जिससे ऊर्जा की बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक

संजय कुमार, आरपीएफ उप निरीक्षक कार्तिक सहित विजय यादव, राजेंद्र यादव, अजीत कुमार रजक, प्रमोद कुमार चौधरी, सुजीत कुमार कुमार सिंह, रवि रंजन ज्योति समेत कई अन्य रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top