



रेलवे की खबरें: स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का किया विस्तार

डीजे न्यूज, धनबाद: यात्री सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 02831/ 02832 धनबाद- भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है।
गाड़ी संख्या 02832भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल, प्रतिदिन, 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक।
गाड़ी संख्या 02831धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल, 02 दिसंबर से 01 जनवरी 26 तक।
उक्त विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 02831/ 02832 धनबाद- भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा।
————————
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
धनबाद: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा।
01 दिसंबर से 05 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद – झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारम्भ बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से किया जायेगा।
01 दिसंबर से 06 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारम्भ गोमो स्टेशन से किया जायेगा।




