



रेलवे की खबरें: शालीमार-गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, धनबाद: वाराणसी मंडल के मऊ-पिपरीडीह-दुल्लहपुर रेलखंड एवं मऊ-खुरहट रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर शालीमार-गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया जायेगा।
16 दिसम्बर को शालीमार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा। यह गाड़ी उक्त तिथि को जौनपुर- शाहगंज- अयोध्या कैन्ट- मूरी- गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी तथा इस गाड़ी का उक्त तिथि पर मऊ, बेलथरा रोड, सलेमपुर, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर ठहराव को अस्थायी रूप से स्थगित किया जायेगा।
08 दिसंबर को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस को गोरखपुर से 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा।
—————————–
धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान
धनबाद: धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सुनियोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को 15:00 बजे से 18:30 बजे तक धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में धनबाद स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान के परिणामस्वरूप 99 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान उनसे 52165 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई । टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी। चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया।
