

























































रेलवे की खबरें:-
सान्तरागाछी-अजमेर-सान्तरागाछी स्पेशल के परिचालन में होगा विस्तार

डीजे न्यूज, धनबाद:यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु गाड़ी संख्या 08611/08612 सान्तरागाछी- अजमेर- सान्तरागाछी स्पेशल के परिचालन में विस्तार किया जायेगा। देखिए गाड़ी सं.,गाड़ी का नाम,परिचालन का दिन तथा विस्तारित तिथि का विवरण।
08611सान्तरागाछी-अजमेर स्पेशल,सोमवार,05 जनवरी से 23 जनवरी तक।
08612अजमेर -सान्तरागाछी स्पेशल,गुरुवार,08 जनवरी से 26 फरवरी तक।
उक्त स्पेशल ट्रेनों का समय एवं ठहराव मौजूदा गाड़ी संख्या 08611/08612 सान्तरागाछी- अजमेर- सान्तरागाछी के समान होगा।
—————————
8 मार्च से राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस वाराणसी के बजाए चलेगी बनारस से
हाजीपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु राजगीर और वाराणसी के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन किया जा रहा है। 08 मार्च, 2026 से बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस वाराणसी के बजाए बनारस स्टेशन से नये नंबर के साथ परिचालित की जाएगी।
08 मार्च, 2026 से टर्मिनल परिवर्तन के उपरांत गाड़ी सं. 14224 वाराणसी- राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस परिवर्तित गाड़ी संख्या 15138 के साथ बनारस-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस बनारस से 20.15 बजे प्रस्थान कर पूर्व निर्धारित समय एवं स्टेशनों पर रूकते हुये अगले दिन 06.00 बजे राजगीर पहुँचेगी ।
इसी तरह गाड़ी सं. 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 09 मार्च, 2026 से परिवर्तित गाड़ी संख्या 15137 के साथ राजगीर-बनारस बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर से 21.35 बजे प्रस्थान कर पूर्व निर्धारित समय एवं स्टेशनों पर रूकते हुये अगले दिन 07.15 बजे बनारस पहुँचेगी।
————————
दो जोड़ी ट्रेनों का पुनदाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव
हाजीपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो स्टील सिटी एवं मुरी रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित पुनदाग स्टेशन पर आनंद मार्ग धर्म महा सम्मलेन के अवसर 06 जनवरी, 2026 तक कुछ ट्रेनों का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है।
गाड़ी सं. 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 02.16 बजे पुनदाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 02.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 00.05 बजे पुनदाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 00.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 22.05 बजे पुनदाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 22.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 07.55 बजे पुनदाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 07.57 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।



