रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान, न्यू गिरिडीह स्टेशन पर जल्द लग सकता डिस्प्ले बोर्ड

Advertisements

रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान, न्यू गिरिडीह स्टेशन पर जल्द लग सकता डिस्प्ले बोर्ड

सामाजिक कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल की पहल लाई रंग

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शहर के सक्रिय सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल की पहल पर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन की एक बड़ी समस्या अब जल्द ही दूर हो सकती है। उन्होंने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड नहीं होने की शिकायत की थी, जिस पर रेलवे बोर्ड ने तत्काल संज्ञान लेते हुए धनबाद रेल मंडल को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

खंडेलवाल ने अपने पत्र में बताया कि ट्रेन संख्या 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव न्यू गिरिडीह स्टेशन पर है। लेकिन स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड नहीं रहने के कारण यात्रियों को ट्रेन के कोच की स्थिति जानने में काफी परेशानी होती है।

उन्होंने इस असुविधा को यात्रियों की जनहित की समस्या बताते हुए रेलवे प्रशासन से तुरंत डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग की थी। खंडेलवाल के पत्र पर कार्रवाई करते हुए रेलवे बोर्ड ने East Central Railway, Dhanbad के Additional Divisional Railway Manager (Infra) अमित कुमार को निर्देश दिया है कि इस विषय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। व्यापक जनहित को देखते हुए खंडेलवाल ने भरोसा जताया है कि रेलवे प्रशासन जल्द ही न्यू गिरिडीह स्टेशन पर आधुनिक डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाकर यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top