Advertisements

रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर
डीजे न्यूज, धनबाद :
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में बुधवार को रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित कुमार ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक के दौरान यात्रियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं, संरक्षा उपायों और विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई ।
समिति के सदस्यों ने भी यात्रियों की समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को बैठक में साझा किया, जिन पर सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया। बैठक का उद्देश्य रेल उपभोक्ताओं की सुविधा को और बेहतर बनाना तथा रेल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है।
इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।