

रेल रोको आंदोलन: प्रधानखंटा स्टेशन पर कुड़मी समाज का जुटान,
रेल पटरी को किया जाम, रेल परिचालन बाधित,
घरना पर बैठे आंदोलनकारी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):कुड़मी समाज को आदिवासी सूची में सूचीबद्ध करने तथा कुड़माली भाषा को आठवीं सूची में सूचीबद्ध करने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार की सुबह प्महिला पुरुष प्रधानखंटा स्टेशन पर पहुंचे। लोगों ने रेल आवागमन को बाधित कर पटरी पर ही धरना पर बैठ ग ए। आंदोलन का नेतृत्व जगन्नाथ महतो, हीरालाल महतो, आशीष महतो, विष्णु महतो, दिलीप कुमार महतो आदि कर रहे हैं। रेल रोको आंदोलन प्रातः 5:00 से शुरू होना था किंतु पुलिस की सक्रियता तथा लोगों की जूटान समय पर नहीं होने के कारण करीब 2 घंटे बाद सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ। इसके पूर्व पुलिस द्वारा स्टेशन तक आने जाने के मार्ग पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर दी गई थी। स्टेशन की तरफ आने वालों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा था। इस दौरान डाउन लाइन पर धनबाद से खुलने वाली कोल्ड फील्ड एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर गुजर ग ई। राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद आंदोलनकारी इधर उधर से स्टेशन पर जमा होने लगे। आंदोलनकारियों की संख्या बढ़ने के बाद प्रतिनियुक्त पुलिस बल कमजोर पड़ने लगी और सबसे पहले आंदोलन में शामिल महिला कार्यकर्ता बैरिकैडिंग के बावजूद ट्रैक पर आ धमके और पटरी पर धरना शुरू कर दिया। फिर स्टेशन पर अगल-बगल जूटें आंदोलनकारी भी काफी संख्या में पटरी पर पहुंच गए और रेल परिचालन ठप कर दिया। तत्पश्चात डाउन लाइन पर 7:40 बजे एक मालगाड़ी आकर रुकी। वही रेलवे जाम के कारण सुबह 9:30 बजे अप लाइन पर गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, सुबह 9:00 बजे आप लाइन पर गुजरने वाली शताब्दी एक्सप्रेस तथा सुबह 7:47 बजे अप लाइन पर बरेली पैसेंजर नहीं गुजरी। ऐसे सुबह 5:00 से ट्रैक जाम करने की समय निर्धारित थी किंतु पुलिस की सक्रियता के कारण रेल जाम करने वाले आंदोलनकारियों को एक-एक कर स्टेशन के बाहर रोक दिया जा रहा था। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कई आंदोलनकारी के हाथों से उनके बैनर आदि भी छीन लिए। बाद में जैसे-जैसे आंदोलनकारी की संख्या स्टेशन पर बढ़ने लगी पुलिस की सक्रियता भी कम होती गई और ट्रैक जाम आंदोलन सफल रहा। आंदोलनकारी इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ ट्रैक पर नाचते गाते रहे। उनका उमंग काफी देखा गया ।
मौके पर सिंदरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम, सिंदरी के पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, बलियापुर के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, रेल पुलिस इंस्पेक्टर पंकज कुमार दास, बलियापुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी समेत काफी संख्या में पुलिस एवं रेलवे पुलिस फोर्स के जवान मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी है।
