रेल अधिकारी व कर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा

Advertisements

रेल अधिकारी व कर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा

डीजे न्यूज, धनबाद: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान अधिकारी व कर्मियों ने सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के पालन हेतु सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली। डीआरएम अखिलेश मिश्र ने शपथ दिलाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में एक बड़ी बाधा है। इसके उन्मूलन हेतु हम सभी को मिलकर कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम स्वयं को एक आदर्श उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करें तथा रक्षोपाय, सत्यनिष्ठा ढाँचा और नीति-संहिता स्थापित करने के अपने उत्तरदायित्व को स्वीकार करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम किसी भी प्रकार के भ्रष्ट आचरण का हिस्सा न बनें और भ्रष्टाचार के प्रत्येक दृष्टांतों पर अत्यधिक सख्ती से कार्रवाई करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top