रावण का पुतला दहन कर उपायुक्त ने दिया सत्य की जीत का संदेश

Advertisements

रावण का पुतला दहन कर उपायुक्त ने दिया सत्य की जीत का संदेश
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त सह धनबाद क्लब के पदेन अध्यक्ष आदित्य रंजन ने दशहरा के अवसर पर धनबाद क्लब में आयोजित  समारोह में रावण, मेघनाद और कुंभकरण का पुतला दहन किया।

उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिले वासियों एवं धनबाद क्लब के सदस्यों को दशहरा एवं विजयदशमी की बधाई दी।

उपायुक्त ने कहा कि दशहरा और विजयादशमी सत्य की असत्य पर तथा धर्म की अधर्म पर जीत का प्रतीक है। उन्होंने लोगों को अपने जीवन में अनुशासन लाने तथा इंद्रियों पर काबू पाकर अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन अहंकार और अन्याय जैसे बुरे गुणों के विनाश का प्रतीक है। यह नकारात्मकता पर विजय पाने के संदेश को पुष्ट करता है।
मौके पर धनबाद क्लब के चेतन गोयनका, अतुल डोकानिया, रूपेश कुमार बंसल, रवि भुवानिया, विशाल कक्कर के अलावा बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top