



रातडीह गांव में हाथियों का तांडव, दो घर क्षतिग्रस्त, फसल व अनाज बर्बाद

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज पंचायत अंतर्गत रातडीह गांव में हाथियों ने एक बार फिर भारी उत्पात मचाया है। चार हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं घरों में रखा अनाज और खेतों में लगी आलू की फसल को भी पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
बताया गया कि मंगलवार की रात हाथियों का यह झुंड गांव में पहुंचा और सबसे पहले खेतों में लगी आलू की फसल को रौंद डाला। इसके बाद हाथियों ने गांव के घरों को निशाना बनाया। इस दौरान रसिक सोरेन और बड़की देवी के घरों को पूरी तरह तोड़ दिया गया। घर टूटने से घरेलू सामान को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं घर में रखा धान भी हाथियों ने खा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग को अवगत कराया गया, जिसके बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया। विभाग की ओर से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि रातडीह गांव में चार-पांच साल बाद हाथियों ने इस तरह का नुकसान पहुंचाया है। खास बात यह है कि पूर्व में भी इन्हीं घरों को हाथियों ने निशाना बनाया था और इस बार भी वही घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे पीड़ित परिवारों में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।
