रात तक चलता रहा छठ घाटों व रास्ता को दुरुस्त करने का काम

Advertisements

रात तक चलता रहा छठ घाटों व रास्ता को दुरुस्त करने का काम

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): भेलाटांड़-बांस कपुरिया छठ पूजा कमेटी के तत्वावधान में‌ छठ घाटों की सफाई का काम शनिवार रात तक जारी रहा। बांस कपुरिया-कंचनपुर को जोड़ने वाली कतरी नदी के ऊपर बने पुल के अगल-बगल तथा घाट पर पहुंचने के लिए रास्तों में छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कमेटी के सोनू श्रीवास्तव के नेतृत्व में बांस कपुरिया के सामाजिक संगठन से जुड़ी महिलाएं भी इस काम में सक्रिय योगदान दे रही है। इस कार्य में युवकों का दल भी सक्रिय हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top