




रात में घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुंदा कला की घटना, दबंगों पर कार्रवाई की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुंदा कला गांव में एक महिला और उसके परिवार के साथ दबंगों द्वारा रात्रि में जबरन घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने बुधवार दोपहर पपरवाटांड़ स्थित एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। साथ ही मुफस्सिल थाना प्रभारी के नाम आवेदन देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
फोन पर दी गालियां, फिर देर रात घर में घुसे आरोपी
पीड़ित रवि राय के मुताबिक वे बाहर रहकर काम करते हैं। घर में उनकी मां, पत्नी और छोटे बच्चे रहते हैं। आरोप है कि गांव के ही दो दबंग एक अन्य व्यक्ति ने मंगलवार रात 10 बजे अलग-अलग तीन मोबाइल नंबरों से कॉल कर गाली-गलौज शुरू की। इसके बाद रात करीब 11:30 बजे उक्त लोग रवि राय के घर के पास पहुंचे और जबरन घर में घुसकर महिला सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की।
महिला ने बताया–पांच महीने से परेशान कर रहे दबंग
रवि राय की मां ने बताया कि ये लोग पिछले पांच महीनों से लगातार परिवार को परेशान कर रहे हैं। पहले भी थाने में इसकी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि रात्रि में जब कोई पुरुष घर पर मौजूद नहीं था, तब आरोपी जबरन घर में घुसकर उनके और बहू के हाथ पकड़कर बदसलूकी करने का प्रयास किया।
पुलिस से की न्याय की मांग
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि दबंगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। रवि राय ने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो परिवार को गंभीर खतरा हो सकता है।
