

रास्ता काटने के विरॊध में आंदोलन पर उतरे तेतुलमुड़ी के ग्रामीण,
तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग पैच का उत्पादन व डिस्पैच किया बाधित
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): आवागमन के रास्ते को काट दिए जाने से गुरुवार को तेतुलमुड़ी बस्ती के ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए और हिल टाप आउटसोर्सिंग का काम ठप कर दिया। साथ ही तेतुलमुड़ी कोल डंप में कोयला परिवहन का कार्य भी बाधित कर दिया। इसके बाद आंदोलनकारी बीसीसीएल के मोदीडीह कोलियरी अंर्तगत हाजिरी घर पहुंचे और कोल कर्मियों को हाजिरी बनाने से रोक दिया। इससे कुछ देर के लिए हाजिरी घर के समीप तनाव की स्थिति उत्पन्न हो ग ई। हालांकि प्रबुद्ध जनों के हस्तक्षेप के बाद आंदोलनकारी हाजिरी घर के पास से हट ग ए। आंदोलनकारी ग्रामीणों का कहना था कि तेतुलमुड़ी जाने के लिए जिस रास्ते का उपयोग किया जाता है, उसीको प्रबंधन ने साजिश के तहत काट दिया है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जब तक रास्ता को पुनः बनाया नहीं जाएगा तब तक आउटसोर्सिंग का उत्पादन और डिस्पैच बाधित रहेगा। बता दें कि तेतुलमुड़ी पैच में आउटसोर्सिंग संचालित है। देर शाम कोयला परिवहन सुचारु हो गया जबकि आउटसोर्सिंग का काम ठप है।
