राशन नहीं मिलने से भड़के चिरकी के ग्रामीण, जनवितरण दुकान का किया घेराव

Advertisements

राशन नहीं मिलने से भड़के चिरकी के ग्रामीण, जनवितरण दुकान का किया घेराव
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड की चिरकी पंचायत स्थित पथल घटिया में जन वितरण प्रणाली की दुकान पर अनाज नहीं मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। बजरंगबली स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित इस दुकान पर दो माह से राशन नहीं मिलने के आरोप में दर्जनों लाभुकों ने एकजुट होकर दुकान का घेराव किया।
सुबह करीब एक घंटे तक लाभुक दुकान के बाहर डटे रहे और जमकर नाराजगी जताई। स्थिति को देखते हुए समूह की सचिव गीता देवी ने सामने आकर बताया कि विभाग से राशन मिला ही नहीं है, ऐसे में वह वितरण कैसे करेंगी। सचिव की सफाई के बाद लाभुक शांत हुए और सभी ने सामूहिक रूप से प्रखंड मुख्यालय में शिकायत करने का निर्णय लिया।
भोला मुर्मू, रूपलाल मुर्मू, रामू मुर्मू, बबलू मुर्मू, एटोमुनि किस्कू, बुधन सोरेन समेत कई लाभुकों ने बताया कि पहले मांझी डीह से उन्हें राशन मिलता था। वहां के दुकानदार की मृत्यु के बाद इस दुकान से राशन मिलने लगा था। शुरुआत में वितरण ठीक से हुआ लेकिन इस बार जून महीने में तीन माह का अनाज मिलना था, जिसमें जुलाई और अगस्त माह का राशन नहीं मिला।
सचिव गीता देवी का कहना है कि दूसरे केंद्र को इस दुकान से टैग करने की प्रक्रिया अधूरी है। यही कारण है कि उन्हें वितरण के लिए राशन नहीं मिल पा रहा है। वे महीनों से जिला कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर नियमित राशन वितरण सुनिश्चित किया जाए। इधर प्रभारी आपूर्ति अधिकारी अमित कुमार ने कहा की तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। जिला कार्यालय से पत्राचार किया गया है। अनाज मिलते ही वितरण करवाया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top