
राष्ट्रपति का उपायुक्त ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया स्वागत, राष्ट्रपति की मेजबानी करना एक सम्मान और जीवन भर का यादगार अनुभव: उपायुक्त
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी को दी बधाई
डीजे न्यूज, धनबाद:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंची।
इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने राष्ट्रपति को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।
इसके बाद राष्ट्रपति का कारकेड एयरपोर्ट से सिटी सेंटर चौक, लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए आईआईटी आईएसएम के मुख्य समारोह स्थल पहुंचा।
सबसे पहले राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडलिस्ट के साथ फोटोशूट कराया। इसके बाद उन्होंने अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर आईआईटी आईएसएम फाउंडेशन के अंतर्गत कार्यरत जनजातीय महिलाओं द्वारा सामुदायिक नवाचार पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राष्ट्रपति ने यहां निर्मित हस्तशिल्प वस्तुओं को देखा और इसकी सराहना की। तत्पश्चात राष्ट्रपति एकेडमिक प्रोसेशन में शामिल होकर मुख्य समारोह स्थल में प्रवेश कर मंच पर पहुंची।
मंच से राष्ट्रपति द्वारा संस्थान के 100 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट का विमोचन किया। साथ ही 20 गोल्ड मेडलिस्ट को स्वर्ण पदक प्रदान किया। वहीं अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। राष्ट्रपति ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने, अपने ज्ञान को जनहित का माध्यम बनाने, ग्रीन इंडिया का निर्माण करने, भारत में हो रहे ऐतिहासिक परिवर्तन का सहभागी बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति का कारकेड वापस बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद राष्ट्रपति ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर धनबाद से प्रस्थान किया।
वहीं राष्ट्रपति के प्रस्थान के बाद उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी अधिकारियों और सहकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी की सच्ची लगन, कड़ी मेहनत और परिश्रम के कारण राष्ट्रपति का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। भारत के राष्ट्रपति की मेजबानी करना वाकई एक सम्मान और जीवन भर का यादगार अनुभव है।