

























































राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में धनबाद के 7 खिलाड़ियों का चयन

डीजे न्यूज, धनबाद: आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर में आयोजित पांच दिवसीय 69वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में धनबाद जिला रोलर स्केटिंग संघ के 7 खिलाड़ियों का झारखंड टीम में चयन किया गया है । चयन की प्रक्रिया राज्य स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा रांची खेल गांव परिसर में आयोजित एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमें धनबाद से 22 बच्चों ने हिस्सा लिया था, उनमें से सात खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई है।
इनमें अंडर-11 बालक वर्ग में पुलकित रजक तथा बालिका वर्ग में हरगुण कौर,
अंडर-14 बालक वर्ग में रुद्रांश शर्मा, बालिका वर्ग में नव्या सेठ व पीषा ओझा तथा अंडर-17 बालक वर्ग में अभिनव राज को शामिल हैं। कोच शिव कुमार महतो एवं अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बच्चे हिस्सा लेंगे। जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष डॉ राजश्री भूषण, सचिव रजनीश कुमार ने बताया की बच्चे काफी लगन मेहनत से अभ्यास कर रहे हैं , ताकि पदक जीत कर जिले तथा राज्य का नाम रोशन कर सके।



