



राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित

डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में मंगलवार को राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ, जिसमें डायरेक्टर प्रो. सुकुमार मिश्रा और डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बनाया। कार्यक्रम में डीन, पूर्व डीन, वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य और संस्थान के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडे भी शामिल हुए।
इस प्रशिक्षण का संचालन संयुक्त रजिस्ट्रार रंती देव शर्मा और उप रजिस्ट्रार एवं मास्टर ट्रेनर संजय सिंह ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रशासनिक समझ बढ़ाने, व्यवहारिक कौशल विकसित करने और जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में डीन (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) प्रो. रजनी सिंह, डीन (एकेडमिक) प्रो. मृतुंजय कुमार सिंह, डीन (फैकल्टी) प्रो. सरत कुमार दास, डीन (इन्फ्रास्ट्रक्चर) प्रो. अमित राय दीक्षित, डीन (कंटिन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम) प्रो. केका ओझा और अन्य वरिष्ठ प्रोफेसरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक संवेदनशील, प्रभावी और जन-केंद्रित प्रणाली में बदलाव है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने स्थितिजन्य अभ्यासों और समूह गतिविधियों के माध्यम से अपनी भूमिकाओं पर विचार किया और यह समझा कि उनकी जिम्मेदारियाँ किस प्रकार राष्ट्रीय लक्ष्यों से जुड़ी हैं। कार्यक्रम का मुख्य जोर सेवा भाव, कौशल विकास, जिम्मेदारी, और जन-प्रथम दृष्टिकोण को विकसित करने पर रहा।
प्रशिक्षण में मिशन कर्मयोगी की व्यापक सोच पर भी चर्चा हुई, जिसमें निरंतर सीखने की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से कभी भी, कहीं भी सीखने की सुविधा को इस पहल का अहम हिस्सा बताया गया। प्रशिक्षण के कैस्केड मॉडल, जिसके तहत मास्टर ट्रेनर आगे अन्य बैचों को प्रशिक्षित करते हैं, को भी विस्तार से समझाया गया।
कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद एक अधिक जवाबदेह, संवेदनशील और सेवा-उन्मुख संस्थागत वातावरण विकसित करने की दिशा में अपने प्रयास जारी रखेगा।
