राष्ट्रीय जनता कामगार संघ ने कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Advertisements

राष्ट्रीय जनता कामगार संघ ने कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, केंदुआ(धनबाद): श्रमिकों से जुड़ी 16 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय जनता कामगार संघ ने मंगलवार को कुसुंडा जीएम कार्यालय कक्ष के समक्ष प्रदर्शन किया। नेतृत्व संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे। उन्होंने समस्याओं को लेकर कुसुंडा क्षेत्रीय प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में श्रमिकों का कोई काम नहीं हो रहा है। संडे ड्यूटी में भेदभाव किया जा रहा है। तीन कोलियरियों में पैसा लेकर संडे ड्यूटी दिया जा रहा है। उन्होंने इसकी जांच की मांग करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव कार्य में लगाए गए श्रमिकों के रविवार कार्य का भुगतान नहीं किया गया है। गोंदूडीह न्यू खरिकाबाद कालोनी में ट्रांसफार्मर जलने के कारण अंधेरे में रह रहे श्रमिकों के लिए अविलंब ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करें। श्रमिकों के जर्जर आवास की मरम्मती, तेरह दिनों के कटौती पैसों का अविलंब भुगतान की मांग की। बाद में संघ नेता अरविंद की कुसुंडा जीएम प्रणव दास से वार्ता हुई। जीएम ने न्यू खरिकाबाद के जले ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने के लिए कोलियरी अधिकारियों को निर्देश दिया। जीएम ने अन्य  समस्याओं का जल्द ही समाधान करने का भरोसा दिया। वार्ता में बलवंत सिंह, गौरीशंकर चौहान, दीपक सिंह, श्रवण सिंह, अवधेश सिंह, सुनील साह, रामनारायण सिंह आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top