राष्ट्रीय गणित दिवस पर गणित मेला, छात्रों ने दिखाया माॅडल 

Advertisements

राष्ट्रीय गणित दिवस पर गणित मेला, छात्रों ने दिखाया माॅडल 

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में रामानुजन को किया गया नमन, कबड्डी में शिशु वर्ग की बहनों ने जीता प्रथम स्थान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस सह गणित मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अनिल कुशवाहा (प्राचार्य, जी.डी. बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय), विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल, प्रमुख कोकिल चंद एवं अजीत मिश्रा द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गणित के विभिन्न आयामों पर आधारित आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए तथा रामानुजन के जीवन चरित्र और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

डॉ. अनिल कुशवाहा ने कहा कि गणित के प्रश्नों से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें सरलता और तार्किक सोच के साथ हल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मात्र 33 वर्षों की अल्पायु में श्रीनिवास रामानुजन ने सीमित संसाधनों के बावजूद गणित के क्षेत्र में ऐसे सूत्र और सिद्धांत दिए, जो आज भी विश्वभर में पढ़ाए जाते हैं। राष्ट्रीय गणित दिवस पर हमें उनके योगदान को याद करते हुए गणित को नवाचार और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि शिक्षा, तकनीक, अंतरिक्ष विज्ञान, अर्थव्यवस्था और दैनिक जीवन में गणित की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

वहीं दूसरी ओर, 36वें प्रांतीय खेलकूद समारोह रतनपुर (टुंडी) में विद्यालय के शिशु वर्ग की बहनों ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विजेता बहनों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह सफलता बहनों की कड़ी मेहनत और कोच अनिता कुमारी के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार चौधरी, अनिल कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल, सुमन मंडल, मोनालिसा एवं आनंद पाठक का सराहनीय योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top