




राष्ट्रीय एकता दिवस पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा बने प्रेरणा स्रोत, 16वीं बार किया रक्तदान
डीजे न्यूज, देवघर : राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर देवघर में शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने स्वयं 16वीं बार रक्तदान कर मिसाल पेश की। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों से कहा —
“रक्तदान महादान है, यह किसी के जीवन को नया संबल देता है।”
उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान के बाद शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे व्यक्ति और अधिक स्वस्थ महसूस करता है।
रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए श्री लकड़ा ने कहा कि देवघर जिले के नागरिक मानवता की इस सेवा में आगे आएं ताकि ब्लड बैंक में हमेशा पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि रक्त की अनुपलब्धता के कारण कई बार मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है, इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करने की आदत डालनी चाहिए।
रक्तदान शिविर में उप विकास आयुक्त श्री पीयूष सिन्हा सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों ने भी भाग लिया। मौके पर कुल 13 यूनिट रक्तदान किया गया।
अंत में उपायुक्त ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे निस्वार्थ सेवा भावी लोग समाज में मानवता की सच्ची मिसाल हैं।
