


राष्ट्रीय एकता दिवस पर अधिकारी व जवानों ने ली शपथ
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):सीआरपीएफ 154 वाहिनी प्रधानखंटा मुख्यालय में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी के तहत जोशीले राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ दौड़ लगाते हुए वाहिनी के पदाधिकारी एवं जवानों ने नागरिकों युवको एवं छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया।
वाहिनी के प्रभारी कमांडेंट अभिनव आनंद ने अखंड भारत के लिए सरदार पटेल द्वारा किए गए अमूल्य कार्यों को याद करते हुए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया। वाहिनी के पदाधिकारी एवं जवानों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई ।
मौके पर प्रभारी कमांडेंट अभिनव आनंद , डिप्टी कमांडेंट भास्कर भट्टाचार्य , इंस्पेक्टर रामकुमार दुबे , एस आई मनमोहन सिंह, एएसआई दीनबंधु मंडल समेत अन्य पदाधिकारी एवं जवान थे।
