





राष्ट्र की एकता-अखंडता के लिए संकल्पित रहें : अनंत ओझा

दुमका में भाजपा का ‘विभाजन की विभीषिका’ संगोष्ठी व मौन जुलूस, पीड़ितों को श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, दुमका : भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला इकाई की ओर से जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में गुरुवार को विभाजन की विभीषिका विषय पर संगोष्ठी एवं मौन जुलूस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह चौक से मौन जुलूस के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए मौन साधकर चले और विभाजन के पीड़ितों को नमन किया।
मौन जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचा, जहां संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत ओझा उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन केवल भौगोलिक सीमाओं का बंटवारा नहीं था, बल्कि यह करोड़ों लोगों के जीवन में गहरे घाव और असहनीय पीड़ा लेकर आया। लाखों लोग विस्थापित हुए, अपने घर-परिवार से बिछड़ गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें इस ऐतिहासिक त्रासदी से सबक लेना चाहिए और राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए। जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य देश के इतिहास की उस दर्दनाक घटना को याद करना और नई पीढ़ी को इसके सबक से परिचित कराना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाज में भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें तथा राष्ट्रहित में एकजुट रहकर योगदान दें। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परितोष सोरेन, निवास मंडल, अमरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री डॉ. पवन केसरी, धर्मेंद्र सिंह, मार्शल ऋषिराज टुडू, बबलू मंडल, रूपेश मंडल, ओम केसरी, बिमल मरांडी, ममता साह, नीतू झा, पिंटू साह, दिनेश सिंह, अमन राज, विश्व नाथ नंदी, दीप्तांशु कोचगवे, मनीष कुमार, मणिलाल गृही, नवल किशोर मांझी सहित वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि, विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। सभी ने मौन जुलूस एवं संगोष्ठी के माध्यम से विभाजन पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया।














































