









राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए कार्य करने का लें संकल्प: पूर्व सांसद सुनील,

करोड़ों भारतीयों के गर्व, बलिदान और संकल्प का प्रतीक है तिरंगा: जिलाध्यक्ष गौरवकांत
डीजे न्यूज, दुमका:
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय डंगालपाड़ा में जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने ध्वजारोहण किया।
मौके पर मौजूद पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के गर्व, बलिदान और संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से राष्ट्रहित और समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, परितोष सोरेन, डॉ० अंजुला मुर्मू, अमिता रक्षित, जिला महामंत्री डॉ० पवन केसरी, मनोज पाण्डेय, पिंटू अग्रवाल, मार्शल ऋषिराज टुडू, बबलू मंडल, पिंटू साह, नलिन मंडल, गुंजन मरांडी, रूपेश मंडल, दीप्तांशु कोचगवे, दिनेश सिंह, श्रीधर दास, ओम केसरी, ममता साह, टिंकू गण, किशोरेंद्र दास, अमन राज, अविनाश सोरेन, गायत्री जायसवाल, मनीष कुमार, अरविंद दुबे, कालेश्वर मुर्मू, वीरेंद्र मरांडी, सुजीत यदुवंशी, राजेश वर्मा, ध्रुवज्योति महंता आदि थे।













































