



रंग-बिरंगी वेशभूषा और ऊर्जावान प्रस्तुतियाँ रहीं आकर्षण का केंद्र

कार्मल स्कूल में पैरेंटस नाइट संपन्न
डीजे न्यूज, धनबाद: कार्मेल विद्यालय धनबाद में शुक्रवार को कक्षा VI के लिए पैरेंट्स’ नाइट का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जो सिस्टर श्रेया (मैनेजर), सिस्टर सिल्वी (प्रिंसिपल), सिस्टर एल्सी जोसेफ (वाइस प्रिंसिपल) तथा विवेक लोधा (अद्विका लोधा के अभिभावक), अभिनव आनंद (काव्या दुबे के अभिभावक), मुकेश कुमार सिंह (शिवांगी सिंह के अभिभावक) द्वारा संपन्न किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिचय शिक्षिका सुष्मिता तथा स्वागत शिक्षिका बबीता द्वारा किया गया। इसके बाद प्राचार्या सिस्टर सिल्वी ने
कार्यक्रम का शुभारंभ सौहार्दपूर्ण और स्वागत भाषण से किया, जिसमें उन्होंने अभिभावकों का अभिनन्दन किया और उनकी उपस्थिति की सराहना की।
इसके बाद छात्रों ने एक सुंदर प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया, जिसके पश्चात् प्रेरणादायक गीत और मदर वेरोनिका को समर्पित एक हृदयस्पर्शी गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में भारत के चार विभिन्न राज्यों के चार पारंपरिक नृत्य रूपों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें रंग-बिरंगी वेशभूषा और ऊर्जावान प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
अभिभावकों ने छात्रों के प्रयासों और उत्साहपूर्ण सहभागिता की सराहना की। कार्यक्रम का समापन तालियों और हर्षोल्लास के साथ हुआ, जिसने इस शाम को सभी के लिए यादगार बना दिया।
आभार प्रदर्शन शिक्षिका अंकिता द्वारा किया गया।
कक्षा 6 B की छात्रा रिद्धी बचुका को उसके समग्र प्रदर्शन के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की गई ।
