रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक मानव श्रृंखला का गवाह बना धनबाद

Advertisements

रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक मानव श्रृंखला का गवाह बना धनबाद

डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक झारखंड की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, जिला प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मी, आईआईटी आईएसएम, पूर्व मध्य रेलवे, पुलिस के जवान,‌ सिविल सोसाइटी सहित 12000 से अधिक लोग शामिल हुए।


समारोह को लेकर पीके रॉय कॉलेज के सामने एक विशाल मंच बनाया गया तथा मानव श्रृंखला के पूरे मार्ग पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के समापन के पहले उपायुक्त  आदित्य रंजन ने लोगों को सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। नए मतदाताओं को उनके ईपिक कार्ड प्रदान किए तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने रणधीर वर्मा चौक से गोल्ड बिल्डिंग मानव श्रृंखला में शामिल हजारों की संख्या में‌ आए लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर कहा कि आज वैश्विक महामारी से अधिक लोगों की मृत्यु सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करने से हो रही है।‌माइनिंग क्षेत्र के कारण बड़े बड़े वाहन चलते हैं। रोड नेटवर्क के मामले में धनबाद एक अहम शहर है। झारखंड का इकलौता डेडिकेटेड एट लेन शहर के अंदर है। इन सब की वजह से ओवर स्पीडिंग बहुत ज्यादा होती है। उसकी वजह से सड़क दुघर्टना में लोगों की मृत्यु होती है।

कहा कि हम जितने जिम्मेदार नागरिक बनेंगे उतनी कम दुर्घटना होगी। अंधेरे के कारण हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। ड्रिंक एंड ड्राइव भी दुर्घटना का मुख्य कारण है।

वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर उपयुक्त ने सभी मतदाताओं को आगामी नगर निगम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। विशेष कर शहरी क्षेत्र के वोटरों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने और अच्छे उम्मीदवार चुनने की अपील की जिससे धनबाद सबसे सुंदर, स्वच्छ और अच्छे शहरों की गिनती में प्रथम स्थान प्राप्त करें।

साथ ही कहा शहर में जगह जगह पर क्यूआर स्कैनर लगेंगे। नगरीय क्षेत्र की समस्याएं आम नागरिक स्कैन करके सीधा उसको अपलोड कर सकेंगे। रिस्पांस टीम शीघ्र उसको ठीक करेगी।

अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से जिम्मेदार ड्राइविंग करने तथा जिम्मेदार वोटर बनने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार ने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि घर के सदस्य जब भी दो पहिया वाहन लेकर निकले तो उन्हें हेलमेट लगाने के लिए आवश्यक जोर दें। छोटे बच्चों को वाहन चलाने की छूट नहीं दें। सड़क दुर्घटना रोकने की शुरुआत घर से ही करें। सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें। कुछ मिनट की देरी किसी की भी जान बचा सकती है।

समारोह को पूर्व मध्य रेल के डीआरएम  अखिलेश मिश्र ने भी संबोधित किया। उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग पर बढ़ती दुर्घटना तथा अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने से हो रही दुर्घटना पर चिंता प्रकट की। साथ ही लोगों को रेलवे क्रॉसिंग के पास अति सावधानी बरतने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को आईआईटी आईएसएम के निदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा ट्रैफिक डीएसपी ने भी संबोधित किया।

समारोह के दौरान बच्चू राय, मोहम्मद मुख्तार आलम, दिनेश ठाकुर, निखिल दास, रंजीत कुमार सिंह, निकोदिन कच्छप, श्रीकांत उपाध्याय, शंकर कुमार, संजय कुमार सिंह सहित अन्य सरकारी वाहन चालकों को सिविल सर्जन की पहल पर नारायण फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया। वहीं सिंदरी विधानसभा के बीएलओ मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, निरसा की इंद्रानी दत्ता, धनबाद की ज्योत्सना कुमारी, झारिया की चंपा देवी, टुंडी की प्रिया देवी एवं बाघमारा की बीएलओ आशा दवी तथा सिंदरी के बीएलओ सुपरवाइजर धर्मेंद्र प्रसाद यादव, निरसा के कन्हाई चंद्र दां, धनबाद के रामचरित्र पासी, झरिया के सुनील कुमार रवानी, टुंडी के सुभाष कुमार सौरभ तथा बाघमारा के बीएलओ सुपरवाइजर मोहम्मद नूर हसन को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, नगर आयुक्त  आशीष गंगवार, उप विकास आयुक्त  सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी  ऋत्विक श्रीवास्तव, पूर्व मध्य रेल के डीआरएम अखिलेश मिश्र, आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीपीआरओ  मुकेश कुमार बाउरी, डीईओ अभिषेक झा, धनबाद व पूर्वी टुंडी के अंचल अधिकारी के अलावा जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top