
रांची मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद:
दक्षिण पूर्वी रेलवे में रांची मंडल के टाटीसिलवे- रांची रेलखंड में ट्रैफिक ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए
क्र.सं., गाड़ी सं., गाड़ी का नाम, निरस्तीकरण की तिथि का विवरण
58663/ 58664 हटिया- शाँकी- हटिया पैसेंजर, जुलाई- 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई ।
अगस्त- 02, 03, 04, 06, 07, 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 अगस्त।
58665/ 58666 हटिया- शाँकी- हटिया पैसेंजर।
बोकारो स्टेशन पर आंशिक समापन/ से आंशिक प्रारंभ वाली ट्रेनें –
गाड़ी सं.गाड़ी का नामतिथिबोकारो स्टेशन पर/ से
13503 बर्धमान- हटिया मेमू एक्सप्रेस, जुलाई- 02 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई ।
अगस्त- 02, 03, 04, 06, 07, 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 अगस्त।
आंशिक समापन
13504हटिया- बर्धमान मेमू एक्सप्रेसआंशिक प्रारंभ।