रांची के चान्हो और मांडर में बैन के बावजूद धड़ल्ले से हो रही गुटखा की बिक्री

Advertisements

रांची के चान्हो और मांडर में बैन के बावजूद धड़ल्ले से हो रही गुटखा की बिक्री

डीजे न्यूज, रांची : 

राज्य सरकार ने गुटखा-पान मसाला की बिक्री, सेवन और भंडारण पर एक वर्ष के लिए राज्य में पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस निर्णय के बाद दुकानदारों पर गुटखा पान मसाला की बिक्री और भंडारण करने पर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे खरीदकर इसका सेवन करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के जारी आदेश के बाद रांची जिला अंतर्गत चान्हो और मांडर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पान दुकान, जनरल स्टोर, ठेला, चाय दुकान सहित अन्य दुकानों पर खुलेआम गुटखा-पान मसाला बिक रहा है।ग्राहकों से उसके एवज में पहले की अपेक्षा ज्यादा कीमत वसूली जा रही है। ऐसा करने में दुकानदारों को तो ज्यादा मुनाफा हो रहा है।बताया जा रहा है कि जो कल तक पांच, दस, तीस में बेच रहे थे। आज उसे ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। वहीं दुकानदार आदेश के बाद थोड़े भयभीत होकर इसकी बिक्री कर रहे हैं।तंबाकू और गुटखा प्रतिबंध के बावजूद हो रही चोरी-छिपे बिक्रीगुटखा व पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंधित किए जाने के बाद राज्य में इन उत्पादों की बिक्री, भंडारण व सेवन को अवैध घोषित कर दिया गया है।स्वास्थय विभाग ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी किया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी मूकदर्शक हैं। कार्रवाई के नाम पर जीरो है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top