

रांची एवं टाटा से स्पेशल ट्रेन का परिचालन
डीजे न्यूज, धनबाद: आगामी पर्व-त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में रांची से आरा, जयनगर, पूर्णिया कोर्ट एवं कामाख्या के लिए एक-एक जोड़ी तथा टाटा से बक्सर के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 08640/08639 रांची-आरा-रांची पूजा स्पेशल- बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम के रास्ते रांची और औरा के मध्य गाड़ी संख्या 08640/08639 रांची-आरा-रांची पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन रांची से 28 सितंबर से 02 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को तथा आरा से 29 सितंबर से 03 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेेणी के 06 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 08640 रांची-आरा पूजा स्पेशल रांची से 20.45 बजे खुलकर अगले दिन 03.50 बजे गया सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते 09.15 बजे आरा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08639 आरा-रांची पूजा स्पेशल आरा से 10.00 बजे खुलकर 13.50 बजे गया जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 20.45 बजे रांची पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची दीपावली छठ स्पेशल- बोकारो, धनबाद, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी के रास्ते रांची और जयनगर के मध्य गाड़ी संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची दीपावली छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन रांची से 18 अक्टूबर से 01 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को तथा जयनगर से 19 अक्टूबर से 02 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेेणी के 02 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर दीपावली छठ स्पेशल रांची से 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08106 जयनगर-रांची दीपावली छठ स्पेशल जयनगर से 16.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.15 बजे रांची पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 08626/08625 रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची दीपावली छठ स्पेशल – बोकारो, धनबाद, आसनसोल, रामपुर हाट, मालदा टाउन, कटिहार के रास्ते रांची और पूर्णिया कोर्ट के मध्य गाड़ी संख्या 08626/08625 रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची दीपावली छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन रांची से 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा पूर्णिया कोर्ट से 18 अक्टूबर से 01 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेेणी के 02 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 08626 रांची-पूर्णिया कोर्ट दीपावली छठ स्पेशल रांची से 18.00 बजे खुलकर 22.00 बजे धनबाद रूकते हुए अगले दिन 11.00 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची दीपावली छठ स्पेशल पूर्णिया कोर्ट से 12.10 बजे खुलकर अगले दिन 00.25 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 05.45 बजे रांची पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 08621/08622 रांची-कामाख्या-रांची पूजा स्पेशल- बोकारो, धनबाद, झाझा, किउल, न्युू बरौनी, खगड़िया, कटिहार के रास्ते रांची और कामाख्या के मध्य गाड़ी संख्या 08621/08622 रांची-कामाख्या-रांची पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन रांची से 27 सितंबर से 01 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को तथा कामाख्या से 29 सितंबर से 03 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेेणी के 05 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 08621 रांची-कामाख्या पूजा स्पेशल रांची से 20.10 बजे खुलकर अगले दिन 23.00 बजे कामाख्या पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08622 कामाख्या-रांची पूजा स्पेशल कामाख्या से 02.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे रांची पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 08183/08184 टाटा-बक्सर-टाटा दीपावली छठ स्पेशल- आसनसोल, झाझा, किउल, पटना के रास्ते टाटा और बक्सर के मध्य गाड़ी संख्या 08183/08184 टाटा-बक्सर-टाटा दीपावली छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन टाटा से 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा बक्सर से 18 अक्टूबर से 01 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेेणी के 06 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 08183 टाटा-बक्सर दीपावली छठ स्पेशल टाटा से 22.40 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते 15.00 बजे बक्सर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08184 बक्सर-टाटा दीपावली छठ स्पेशल बक्सर से 17.15 बजे खुलकर 19.25 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.50 बजे टाटा पहुंचेगी ।
