Advertisements

रांची- भागलपुर- रांची श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के ट्रेन संख्या, मार्ग, समय एवं परिचालन तिथि में संशोधन
डीजे न्यूज, धनबाद:
रांची-भागलपुर के मध्य पूर्व अधिसूचित गाड़ी संख्या 08610/08609 रांची- भागलपुर- रांची श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के ट्रेन संख्या, मार्ग, समय एवं परिचालन तिथि में संशोधन किया गया है। देखिए गाड़ी संख्या, गाड़ी का नाम,परिचालन का दिन तथा तिथि का विवरण।
08610रांची- भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल, शनिवार, सोमवार, 12 जुलाई से 11 अगस्त तक।
08689भागलपुर- रांची श्रावणी मेला स्पेशल, रविवार, मंगलवार, 13 जुलाई से 12 अगस्त तक।
गाड़ी संख्या 08689 का परिवर्तित मार्ग: पहाड़पुर-कोडरमा –हजारीबाग टाउन –बरकाकाना।
गाड़ी संख्या 08610 के मार्ग एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।