रामपुर में मां रक्षा काली की नई प्रतिमा स्थापित आस्था, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का हुआ संचार

Advertisements

रामपुर में मां रक्षा काली की नई प्रतिमा स्थापित

आस्था, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का हुआ संचार

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): कतरास के कंचनपुर पंचायत अंर्तगत रामपुर बस्ती का माहौल रविवार को भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था रक्षा काली मंदिर में मां‌ की नई प्रतिमा स्थापित करने को लेकर आयोजित दो दिनी धार्मिक अनुष्ठान का।
मलकेरा-कपुरिया मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित रक्षा काली मंदिर में सुबह को हवन-पूजन किया गया। रात को विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां रक्षा काली की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न कराया गया।

पूजनोत्सव के दौरान इलाके का माहौल भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालुओं में आस्था, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। चारों दिशाओं में गूंज रही वेद मंत्रोच्चार ने भक्तों को आध्यात्मिक शांति और जुड़ाव का एहसास कराया। पूजन में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और हवन, पाठ में भाग लिया। धार्मिक उदघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। पंडित सुकुमार बनर्जी ने पूजन संपन्न कराया। पूजनोत्सव को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अलावा ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top