Advertisements

रामपुर में बंद आवास का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात ले उड़े चोर
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
कतरास थाना क्षेत्र के रामपुर टोला नंबर एक निवासी रंजन कुमार सिन्हा के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात ले उड़े। घटना के समय भुक्तभोगी रंजन अपनी मां को लाने के लिए पश्चिम बंगाल के संथालडीह गया हुआ था। शुक्रवार को वहां से वापस लौटने पर रंजन को घटना की जानकारी हुई। भुक्तभोगी की सूचना पर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात की। भुक्तभोगी ने बताया कि दो हजार रुपये नकद तथा चोरी ग ए जेवरातों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। जेवरातों में सोने के गले का हार, कानबाली का सेट, एक जोड़ा सोना का कानबाली, पांच पीस सोने का अंगूठी, चांदी के चूड़ी, घुंघरू, ताबीज आदि शामिल है।