रामनवमी के दौरान सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क

Advertisements

रामनवमी के दौरान सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रामनवमी त्योहार के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी सहित सभी पर्यवेक्षक स्तर के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय कर्मी उपस्थित रहे।

अराजक तत्वों और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शरारती तत्वों एवं असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। साथ ही, सोशल मीडिया पर भ्रामक और अपुष्ट खबरों के प्रसार पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि अफवाहों के कारण किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

रामनवमी जुलूस मार्ग की होगी विशेष जांच

सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रामनवमी जुलूस के मार्गों का सत्यापन करने और संवेदनशील स्थलों की जानकारी वरीय अधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया। यह सुनिश्चित करने के लिए कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो, प्रशासन पूरी सतर्कता बरतेगा।

बिजली और पेयजल आपूर्ति के लिए दिशा-निर्देश

विद्युत कनीय अभियंता को जर्जर हाई टेंशन तारों की मरम्मत करने और जुलूस के दौरान किसी भी अनहोनी से बचने के लिए निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया गया।

पेयजल कनीय अभियंता को क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करने और त्योहार के दौरान पानी की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने का निर्देश दिया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि रामनवमी के दौरान शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लिया जाएगा। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, जिससे त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top