
रामगढ़ में सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत
डीजे न्यूज, कुजू (रामगढ़) : रामगढ़ जिले के कुजू आरा चार नंबर में शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक अख्तर हुसैन की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल अख्तर हुसैन को इलाज के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ भेजा, लेकिन वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अख्तर हुसैन अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था, और अब उनके चार छोटे बच्चे और एक बुजुर्ग मां बेसहारा हो गए हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां सरकार से न्याय और सहायता की गुहार लगा रही हैं, लेकिन अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा है।
टाटा कंपनी की बस पर उठे सवाल
सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना टाटा कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को लाने-ले जाने वाली टेंपर बस से हुई है। हादसे के बाद टेंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। यह मामला जांच का विषय बना हुआ है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
परिजनों ने की न्याय और आर्थिक सहायता की मांग
मृतक का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। परिजनों ने जिला प्रशासन से न्याय और आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि बेसहारा बच्चों और उनकी बुजुर्ग मां को सहारा मिल सके।