
रामगढ़ में अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई, ब्लास्टिंग कर बंद किए गए अवैध मुहाने
डीजे न्यूज,रामगढ़: जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए चिन्हित अवैध मुहानों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के निर्देश पर शनिवार से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन स्थलों को ब्लास्टिंग के माध्यम से बंद किया जा रहा है।
विगत दिनों उपायुक्त श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनुराग कुमार तिवारी, खनन पदाधिकारी श्री निशांत अभिषेक सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने मांडू प्रखंड के बसंतपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान कई अवैध मुहानों की पहचान की गई थी।
शनिवार को प्रशासनिक टीम ने चिन्हित अवैध मुहानों को ब्लास्टिंग कर बंद करने की कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन को पूरी तरह से रोकने के लिए लगातार निगरानी की जाएगी और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
उपायुक्त ने दी सख्त चेतावनी
उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि कहीं अवैध खनन की जानकारी मिले तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।