
रामगढ़ में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई अवैध मुहाने किए गए बंद
डीसी और एसपी के निर्देश पर एसडीओ अनुराग तिवारी और खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में मांडू प्रखंड के बसंतपुर क्षेत्र में अहले सुबह से शुरू हुई कार्रवाई
डीजे न्यूज, रामगढ़ : जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की। उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मुहानों को चिन्हित कर बंद करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
बसंतपुर क्षेत्र में कार्रवाई जारी
अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनुराग कुमार तिवारी और खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में मांडू प्रखंड के बसंतपुर क्षेत्र में अवैध मुहानों को बंद करने की कार्रवाई अहले सुबह से शुरू हुई। विभिन्न स्थानों पर गठित टीमों ने अवैध खनन स्थलों को बंद करने का अभियान चलाया।
प्रशासन का सख्त रुख जारी रहेगा
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिन्हित अवैध मुहानों को बंद करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन को रोकने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में अभियान मोड में कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अभियान में वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।