रामभक्ति के उजाले में डूबा धनबाद, संकटमोचन मंदिर में 2100 दीपों से सजा दीपोत्सव

Advertisements

रामभक्ति के उजाले में डूबा धनबाद,

संकटमोचन मंदिर में 2100 दीपों से सजा दीपोत्सव

डीजे न्यूज, धनबाद: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की अंग्रेजी तिथि के अनुसार गुरूवार को दूसरी वर्षगांठ के पावन अवसर पर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर परिसर में शाम में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के दौरान मंदिर परिसर पूरी तरह रामभक्ति और दीपों की आभा से जगमगा उठा। श्रद्धालुओं द्वारा कुल 2100 दीप प्रज्वलित किए गए, जिससे वातावरण भक्तिमय और उत्सवपूर्ण बन गया।

दीपोत्सव के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर 21 किलोग्राम हलवा, 11 किलोग्राम लड्डू तथा 5 पेटी सेब श्रद्धालुओं के बीच वितरित किए गए। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

आयोजकों ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर हर वर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि समाज में धर्म, संस्कृति और सद्भावना का संदेश फैल सके।

पूरे आयोजन के दौरान “जय श्रीराम” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर रंजन गुप्ता ने कहा कि “रामलला की प्राण प्रतिष्ठा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, आस्था और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। दीपोत्सव के माध्यम से हम भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह के आयोजन समाज में एकता, सद्भाव और संस्कारों को मजबूत करते हैं।”

कार्यक्रम में चंद्रशेखर अग्रवाल, पप्पू सिंह, रूपा सिंह, रंजन गुप्ता, मुरलीधर मिश्रा, अजीत सिन्हा, अमित गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, उदय शंकर, देवाशीष मांझी, राजकांत पाठक, आमोद श्रीवास्तव सहित कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top