
राम परिखा राम की पुण्यतिथि मनी
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
राम परिखा मेमोरियल सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को डिगवाडीह 10 नम्बर बाजार स्थित रूपा निवास में समाजसेवी राम परिखा राम की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई ग ई। लोगों ने दिवंगत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। दिवंगत के पुत्र मदन राम , पुत्रवधू रूपाली देवी, पौत्र तेजस चंद्रवंशी, रितिका चंद्रवंशी ने उनके जीवन के संघर्षो पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत ने समाज हित में अतुलनीय कार्य किए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान देते हुए स्कूल भवन के लिए 54 डिसमिल जमीन दान किया था।
मौके पर कार्तिक तिवारी, जितेंद्र पासवान, सपन बनर्जी, शमशाद, आशीष सिंह, झामुमो नेता फरीद मलिक, जोगिंदर हरि, दिलीप महतो, भीम हांसदा, कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष लाल बाबू सिंह कुशवाहा, राजकुमार सोनकर, अरुण चंद्रवंशी, अमेरिक सिंह, आदित्य नारायण, दिनेश खरवार, आम आदमी पार्टी के महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सदरे आलम, ओबीसी कॉल एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महासचिव जितेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, सुनील कर, रामनारायण राय, मुन्ना खरवार, दिनेश खरवार, शेख महफूज आलम, अनवर अंसारी, बादशाह खान, शमशाद अंसारी, शमशाद खान, संजय पांडे, जसीम अंसारी, शकीला बानो, दिलीप साहू, बुलाई सिंह, शुभम चंद्रवंशी, आलोक रजक आदि उपस्थित थे।