









राकोमयू के टाटा रीजनल सचिव ने की कोआपरेटिव सचिव को पदमुक्त करने की मांग

डीजे न्यूज, झरिया (धनबाद):
टाटा झरिया डिवीजन के राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के रीजनल सचिव संतोष महतो तथा जामाडोबा कोलियरी के अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने संयुक्त रूप से जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। 11 जून को प्रेषित पत्र में जामाडोबा 6/7 कोलियरी के कॉआपरेटिव सचिव धर्मवीर यादव को पदमुक्त करने की मांग की है। पत्र में कहा है कि धर्मवीर ने टाटा कंपनी से शीध्र सेवानिवृत्ति ले लिया है। अब वह कंपनी के कर्मचारी नही है। इस परिस्थिति में उनका सचिव के पद पर बने रहना न्यायसंगत नहीं है।
पत्र में कोआपरेटिव सदस्यों द्वारा शिकायत करने का जिक्र करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ शिकायतों की जांच करें।
इस बाबत पूछे जाने पर धर्मवीर यादव ने शिकायत जानकारी होने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाले खुद अपनी गिरेवां में झांक कर देखें।













































