राज्यपाल से मिला कुशवाहा महासभा का प्रतिनिधिमंडल

Advertisements

राज्यपाल से मिला कुशवाहा महासभा का प्रतिनिधिमंडल

पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत हो और वह सभी जिलों में हो लागू हो

डीजे न्यूज, रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रतिनिधियों ने बुधवार को मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मंडल में महासभा के मुख्य संरक्षक सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो, संगठन सचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो भुन्नु, कोर कमेटी के सदस्य रविंद्र वर्मा और संजय शान शामिल थे।

विदित हो कि विगत माह महासभा के द्वारा लोक भवन झारखंड के समक्ष महाधरना का आयोजन किया गया था। उसी महाधरना के सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को राजपाल के बुलावे पर प्रतिनिधियों के संग वार्ता हुई। प्रतिनिधियों ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 27% सभी जिलों में लागू करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को राज्य में पूर्ण रूप से लागू करने, विस्थापित परिवारों के पुनर्वास, रोजगार एवं मुआवजा हेतु पृथक नीति बनाने, विस्थापितों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों की नौकरी देने, सरकार भूमि को लीज पर अधिग्रहण कर लीज समाप्ति के उपरांत भूमि पुनः रैयतों को वापस करने के साथ हजारीबाग के इचाक एवं कोडरमा के डोमचांच प्रखंड क्षेत्र के व्यवसायिक क्षेत्र को इको-सेंसिटिव जोन से मुक्त रखने की मांगों को राज्यपाल के समक्ष रखा। राज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल कि मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते के बाद आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से इन मांगों पर सरकार से मंतव्य मांगते हुए यथोचित कारवाई करेंगे। राजपाल से वार्ता उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने यह उम्मीद जताई की राजपाल द्वारा उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही अवश्य होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top