
राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू, अजप्ता ने किया स्वागत
डीजे न्यूज, रांची : एक मार्च 2025 से राज्य के सभी कार्यरत कर्मी और उनके आश्रित स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आ गए हैं। इस योजना के तहत TATA AIG द्वारा देशभर में सूचीबद्ध सभी अस्पतालों में राज्यकर्मी और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
देशभर के अस्पतालों में मिलेगा इलाज
अजप्ता के अनुसार, TATA AIG की वेबसाइट पर सूचीबद्ध सभी अस्पताल इस योजना में शामिल होंगे। यदि भविष्य में अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हुई, तो स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में भी कार्य करेगा।
सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए विशेष प्रावधान
वर्ष के दौरान यदि कोई कर्मी सेवा निवृत्त होता है, तो उसे शेष माह का प्रीमियम स्वयं ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके लिए कुछ ग्रेस पीरियड (अतिरिक्त समय) भी प्रदान किया जाएगा, ताकि वे योजना से जुड़े रह सकें।
जल्द जारी होगी विस्तृत गाइडलाइन
अजप्ता के नेताओं ने बताया कि जल्द ही विस्तृत एसओपी (SOP)जारी की जाएगी। इसमें भरे गए फॉर्म में संशोधन करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, सेवानिवृत्त कर्मियों और अन्य पात्र व्यक्तियों के लिए पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
अजप्ता ने सरकार का जताया आभार
अजप्ता के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, संगठन सचिव असदुल्लाह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, सलाहकार समिति के वरीय सदस्य सुनील कुमार, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कोल्हान प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार साहू, पलामू जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह, धनबाद जिलाध्यक्ष सुनील भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा, सिमडेगा जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा, लातेहार जिलाध्यक्ष अमूल्य रत्न द्विवेदी, महासचिव अजय कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने इस योजना को ऐतिहासिक बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
संघ ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना राज्यकर्मियों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।