राज्य स्तरीय साइक्लिंग चैंपियनशिप का देवघर में हुआ समापन, उपायुक्त ने खिलाड़ियों को अनुशासन और समर्पण का दिया संदेश

Advertisements

राज्य स्तरीय साइक्लिंग चैंपियनशिप का देवघर में हुआ समापन, उपायुक्त ने खिलाड़ियों को अनुशासन और समर्पण का दिया संदेश

डीजे न्यूज, देवघर : जिले के कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय 12वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर व यूथ रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप का रविवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और खिलाड़ियों से मुलाकात कर बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्म-नियंत्रण और टीम भावना को विकसित करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ आगे बढ़ने और इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का माध्यम हैं, जिससे झारखंड खेल क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगा।

श्री लकड़ा ने देवघर जिला साइक्लिंग संघ और आयोजन समिति के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में और भी बड़े खेल आयोजनों की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना अपने आप में एक उपलब्धि है और सभी खिलाड़ियों को एक-दूसरे का सम्मान करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।

दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में झारखंड के 20 जिलों के 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता देवघर जिला साइक्लिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित हुई।

ओवरऑल परिणाम इस प्रकार रहे —

यूथ वर्ग: विजेता – राँची, उपविजेता – पाकुड़

सब-जूनियर वर्ग: विजेता – राँची, उपविजेता – गिरिडीह

जूनियर वर्ग: विजेता – राँची, उपविजेता – लोहरदगा

सीनियर वर्ग: विजेता – राँची, उपविजेता – लोहरदगा

समापन अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य, टेक्निकल टीम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top